

किच्छा। उत्तराखंड के किच्छा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाई की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रही बहन की मौत हो गई। यह खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। कुछ ही घंटों के भीतर भाई-बहन दोनों की मौत से घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
कैसे हुआ हादसा?
मूल रूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली बबीता अपने पति और बच्चों के साथ वहां रह रही थी। वह मानस एकेडमी में शिक्षिका थीं, जबकि उनके पति प्रशासनिक कार्यों से जुड़े हुए हैं। गुरुवार को मुरादाबाद में उनके भाई की अचानक मृत्यु हो गई। यह खबर मिलते ही बबीता गहरे सदमे में थीं।
शुक्रवार तड़के वह अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भाई की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए निकलीं। उन्हें दोपहर तक मुरादाबाद पहुंचना था, लेकिन रास्ते में किच्छा के पास उनकी गाड़ी का भीषण हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बबीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य परिजन घायल हो गए।
बच्चों के सिर से उठा मां का साया
बबीता के दो बच्चे हैं—12 साल का बेटा और तीन साल की बेटी। यह खबर सुनते ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दोनों बच्चों को भी यकीन नहीं हो रहा कि अब उनकी मां इस दुनिया में नहीं रही।
घर में मचा कोहराम
जिस घर में भाई की मौत के बाद उसकी अंत्येष्टि की तैयारी चल रही थी, वहां अब बहन की मौत की खबर पहुंचते ही मातम छा गया। एक ही दिन में परिवार ने दो अपनों को खो दिया, जिससे पूरे गांव और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई।
परिवार में गम का माहौल
बबीता के मायके और ससुराल दोनों घरों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों को समझ नहीं आ रहा कि चंद घंटों में ही उनके परिवार का ये क्या हाल हो गया। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है