उत्तराखंड में बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का तोहफा, आदेश जारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की बहनें रक्षाबंधन वाले दिन 30 अगस्त को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में उत्तराखंड में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। सीएम धामी ने सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं.

राज्य सरकार कई वर्षों से रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देती आई है। इस बार भी यात्रा के दौरान महिलाओं व बहनों से बसों में कोई किराया नहीं लिया जाएगा

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कोरोना का वार, 19 लोग हुए संक्रमित

रक्षाबंधन का त्यौहार आगामी 30 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है. यह राखी भाई-बहन के प्यार को अटूट बंधन में बांधता है. ऐसे में इस खास मौके पर धामी सरकार ने बहनों के आने-जाने के लिए फ्री सफर की सुविधा दी है.


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 30 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के किराये में 100 फीसदी छूट दी जाएगी. इस संबंध में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देश जारी किए हैं.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999