अक्टूबर में ही उत्तराखंड में बर्फबारी! केदारनाथ-बदरीनाथ से औली तक सफेद चादर, ठंड ने दी दस्तक

खबर शेयर करें -

 

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। सोमवार को इस सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे पूरे प्रदेश में ठंड का अहसास बढ़ गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों — केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब, औली और मुनस्यारी — की ऊंची चोटियों पर सुबह से ही बर्फ गिरनी शुरू हो गई।

केदारनाथ धाम में दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु बर्फबारी का आनंद लेते नजर आए। अक्टूबर महीने में ही बर्फबारी होने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों में उत्साह है, वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि इतनी जल्दी ठंड का आगमन पिछले कुछ सालों में कम ही देखने को मिला है।

राज्य के निचले इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इससे तापमान में गिरावट आई और प्रदेशभर में ठंड का मौसम शुरू हो गया है।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि मंगलवार तक कई स्थानों पर बारिश और 4,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।

इसी को देखते हुए चमोली जिला प्रशासन ने रविवार को ही 6 और 7 अक्टूबर को ट्रैकिंग गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की है। साथ ही, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को गर्म कपड़े रखने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999