राज्य में आज कोरोना के इतने नए मामले , एक मरीज ने तोड़ा दम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है राज्य में आज 08 जनपदों में कोरोना संक्रमण के 118 नए मामले सामने आए हैं वहीं शुक्रवार को 115 मामले सामने आए थे। ऋषिकेश एम्स में भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है।

राज्य में आज कोरोना के 118 नए मामले सामने आए है। वर्तमान में राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 577 पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें -  पालिका की रेन बसेरा टीम ने बचायी विक्षिप्त की जान,हो रही सर्वत्र प्रशंसा

शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 118 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि 53 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 9.0% पर पहुंच गई है।


जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 79 ,हरिद्वार से 15, नैनीताल जिले में 13, उधमसिंह नगर से 02, पौडी से 0, टिहरी से 02, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 02, अल्मोड़ा 02, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0 ,उत्तरकाशी से 03 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

यह भी पढ़ें -  कोच द्रविड़ ने फाइनल से पहले दिया बड़ा बयान, कहा ICC ट्रॉफी जीतने का नहीं है दवाब

राज्य में अब तक कुल 94648 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 90428 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3359 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 284 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 95.54 प्रतिशत है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999