उत्तराखंड: अधिकारियों के लिए बनेगी सोशल मीडिया आचार संहिता, दो सप्ताह के भीतर पेश होगा ड्राफ्ट

खबर शेयर करें -


उत्तराखंड में सरकारी कामकाज में अब स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर लगाम लगने वाली है, सरकार ने सोशल मीडिया आचार संहिता का ड्राफ्ट दो हफ्ते में पेश करने को लेकर निर्देश जारी किये हैं..

देहरादून: सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया आचार संहिता बनने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्मिक एवं सतर्कता विभाग से एक सोशल मीडिया पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पॉलिसी का एक ड्राफ्ट दो सप्ताह के भीतर पेश करने को कहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मस्जिद को लेकर बवाल,भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात


उत्तराखंड में सरकारी कामकाज में अब स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर लगाम लगने वाली है, सरकार ने सोशल मीडिया आचार संहिता का ड्राफ्ट दो हफ्ते में पेश करने को लेकर निर्देश जारी किये हैं। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने सोशल मीडिया पॉलिसी ड्राफ्ट तलब करने की पुष्टि की है। सरकारी कामकाज में सूचना प्रौद्योगिकी और स्मार्टफोन के इस्तेमाल के बाद से अधिकारियों और कर्मचारियों की सोशल मीडिया पर सक्रियता पिछले कुछ वर्षों से बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें -  बाघ ने साइकिल सवार एक बुजुर्ग को बनाया निवाला

सरकार को असहज कर रहीं विवादित पोस्ट
सरकारी कामकाज में कर्मचारियों की यह सक्रियता सरकारी कामकाज व योजनाओं के प्रमोशन और नितांत सामाजिक गतिविधियों तक तो सरकार को स्वीकार्य है। लेकिन, पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया पर सरकार को असहज करने वाली विवादित पोस्ट भी चर्चाओं में रही हैं। इसलिए अब, सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया आचार संहिता बनने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्मिक एवं सतर्कता विभाग से एक सोशल मीडिया पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999