जल्द ही नई रोजगार नीति लाएगी सरकार, सीएम ने कहा- दो लाख से ज्यादा देंगे स्वरोजगार

Ad
खबर शेयर करें -

प्रदेश में सरकार नई रोजगार नीति लाने की तैयारी में हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के शिक्षित व प्रशिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार राज्य में जल्द ही नई रोजगार नीति लाने पर विचार कर रही है।सीएम धामी ने ने कहा कि राज्य के शिक्षित व प्रशिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार राज्य में जल्द ही नई रोजगार नीति लाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दो लाख से ज्यादा युवाओं को स्वरोजगार दिया जाएगा। सीएम ने कहा भिवष्य में नई रोजगार नीति लाने पर विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने किया चारधाम यात्रा मार्गो पर 50 हेल्थ एटीएम का लोकापर्ण

प्राविधिक शिक्षा के 272 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में नई रोजगार नीति लाने की बात कही। सीएम धामी ने सोमवार को प्राविधिक शिक्षा के 272 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

बता दें कि पॉलिटेक्निक कॉलेजों के इन अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों के लिए चयन हुआ है। सीएम धामी ने सभी नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इसके साथ ही उनके उज्जवल भविषिय की कामना की है।

यह भी पढ़ें -  पाॅच करोड़ की योजना का शहरी विकास मंत्री ने पनचक्की चैराहे से कठघरिया, कमलुवागांजा तक सड़क चैड़ीकरण का भगत ने किया सांकेतिक शिलान्यास

एक साल में 10 लाख लोगों को दिया जाएगा रोजगार
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के संकल्प के तहत अगले एक साल में प्रदेश में 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसीक्रम में प्रदेश के सभी खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। आने वाल समय में सभी खाली पदों को भर दिया जाएगा।

दो लाख देंगे स्वरोजगार
सीएम धामी ने स्वरोजगार पर बात करते हुए कहा कि प्रदेस में दो लाख से ज्यादा स्वरोजगार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने के लिए लगातार विज्ञप्तियां निकाली जा रही हैं। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष स्वरोजगार को मिलाकर यह लाखों में हो जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हरदा लालकुआं चुनाव लड़ने आए पहले से हो गए हैं गरीब

उद्यानिकी क्षेत्र में प्रदेश में 18 हजार पॉलीहाउस दिए जा रहे हैं। इसमें से इसमें एक लाख से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार मिलेगा। इसके साथ ही नई पर्यटन नीति से भी एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा कि इसके अलावा भी लगातार अन्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999