सॉरी पापा मैं जा रही हूँ, ऑनलाइन गेमिंग की लत ने ली छात्रा की जान…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी

ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक होनहार छात्रा की जान ले ली, हल्द्वानी निवासी छात्रा यहाँ एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा थी, उसके पिता अल्मोड़ा कारागार में तैनात हैं, वह अपने मां और भाई के साथ हल्द्वानी में रहती थी, जब मां और भाई घर पर नहीं थे, तभी हर्षिता ने खुदकुशी कर ली, मौत को गले लगाने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये हारने की बात लिखी गई थी। अपने सुसाइड नोट में उसने लिखा “आई एम सॉरी पापा” मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है और मैंने आपका बहुत सारा पैसा खर्च करवा दिया है, अब आगे से ऐसा नहीं होगा मुझे माफ कर देना मैं हमेशा के लिए जा रही हूं। परिजनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हर्षिता पिछले कुछ समय से ऑनलाइन लूडो गेम खेल रही थी जिसमें उसे पहले तो अच्छा फायदा हुआ और उसके बाद वह लगातार पैसे हारती गई, उसने अपने मम्मी पापा से पैसे लेकर भी गेम में लगा दिए, वह लगभग ढाई तीन लाख रुपए लूडो गेम में हार चुकी थी, पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : (दीजिए बधाई) जिले की चार मेधावी विद्यार्थियों को मिला मेहनत का फलल, सफलता की हासिल

इतना तो साफ है कि ऑनलाइन गेमिंग की लत में आज का युवा कितना घिरा हुआ है, विशेषज्ञों के मुताबिक पहले तो ऑनलाइन गेमिंग एप्स लोगों को मुनाफा देते हैं, फिर धीरे धीरे उसको गेम की लत लग जाती है, और वह लगातार हार कर निराश और हताश हो जाता है, एप्प में जाने से पहले उसके सभी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक डिटेल भी ली जाती है ताकि उसे यह ना लगे कि वह किसी तरह की ठगी का शिकार हो रहा है, और उसको आगे चलकर बड़ा नुकसान हो सकता है। कुछ दिन मुनाफा देने के बाद जब व्यक्ति को इसकी लत लग जाती है तो वह लगातार इसमें अपना पैसा गंवाने लगता है और आत्मघाती कदम उठाता है।

यह भी पढ़ें -  मंगलौर में मामूली विवाद को लेकर आमने सामने आए दो पक्ष, जमकर चले ईंट-पत्थर

स्थानीय लोगों ने ऑनलाइन गेमिंग एप्स को तुरन्त बंद करने की मांग की है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि आजकल के युवा अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़ ऑनलाइन गेम्स में ज्यादा समय बिता रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक नुकसान हो रहा है, और अंत में वो मौत को गले लगा रहे हैं, इसलिए गेमिंग एप्स को तत्काल बन्द कर देना चाहिए, जिससे लोगों की जान बचाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह से लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वही सीओ साइबर सेल सुमित पांडे का कहना है कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, और किसी भी तरह के लिंक या गेमिंग एप से उन्हें दूर रहना चाहिए, वरना किसी भी व्यक्ति को भारी नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें -  दीपावली पर सजा बद्रीनाथ धाम, मंत्र मुग्ध हुए श्रद्धालु, तस्वीरों में आप भी करें दर्शन

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999