दून में फिर रफ्तार ने छीन ली जिंदगी, इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मौत,दो साथी घायल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर रफ्तार ने ज़िंदगी छीन ली। प्रप्त हो रही खबर के मुताबिक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, हादसे में इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मौत हो गई। जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। ये सभी तीनों युवक जीबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज सहसपुर के स्टूडेंट हैं। घटना रविवार यानि कल की है।

देहरादून पुलिस के मुताबिक, कोतवाली सहसपुर को कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि रामपुर बड़ी मस्जिद के पास एक कार जिसका नंबर UK 07 HE 9736 है पेड़ से टकरा गई है, जिसमें तीन युवक घायल हो गए। इस पर कोतवाली सहसपुर पुलिस तत्काल घटना पर पहुंची।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत. परिवार में मचा कोहराम


पुलिस टीम ने तीनों गंभीर घायल को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी सहसपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक स्टूडेंट को मृत घोषित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, तीनों दोस्त खाना खाने के बाद घूमने निकले थे।

सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरी खबर…
कॉलेज रजिस्ट्रार​ बोले- ​​​​​​सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स
जीबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के रजिस्ट्रार विशांत कुमार के मुताबिक, तीनों स्टूडेंट्स बिहार के रहने वाले हैं और वे इंजीनियरिंग के सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स हैं। तीनों स्टूडेंट्स किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। रविवार की सुबह एक बजे के करीब ये लोग कार से रात में घुसने लगे।

यह भी पढ़ें -  लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का हुआ निधन


इसी दौरान उनकी कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक स्टूडेंट की मौत हो गई। हमें स्टूडेंट के दोस्तों से ढाई बजे इसकी जानकारी मिली। इसके बाद हमने स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को कॉल किया।

घायल स्टूडेंट यूपी और बिहार के
SHO सहसपुर शंकर बिष्ट के मुताबिक, उन्हें रात 11 से 12 के बीच हादसे की सूचना मिली। इसके बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो तीन स्टूडेंट की कार क्षतिग्रस्त मिली, जिन्हें तुरंत सीएचसी सहसपुर ले जाया गया, जहां सत्यम कुमार को मृत घोषित कर दिया गया, जो मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला था। मृतक सत्यम का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  जिस MIG-21 ने पाकिस्तान को चटाई धूल, हो रहा रिटायर, भरी आखिरी उड़ान


जबकि गंभीर घायल विनीत (21) निवासी मुजफ्फरपुर बिहार और सौरभ सिंह निवासी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) को सीएचसी सहसपुर से हायर सेंटर रेफर किया गया। दो दोस्तों की हालत गंभीर थी तो उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत अब थोड़ा ठीक है। परिवार को सूचना दे दी गई है। उन्हें राहगीरों ने हादसे की जानकारी दी थी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999