गोला खनन संघर्ष समिति ने परिवहन विभाग का पुतला फूंका और आंदोलन को तेज करने की घोषणा की

खबर शेयर करें -

गौला खनन संघर्ष समिति के गश्ती दल का सभी 11 गौला खनन गेटो का भ्रमण कार्यक्रम पूरा हुवा ।गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि लाल कुआं डिवीजन के छह गौला गेटों में मात्र 5 फार्म वन निगम द्वारा गए हैं और हल्द्वानी डिवीजन के 5 गेटो में 36 फार्म वाहन मालिकों ने लिए थे। सबसे ज्यादा फार्म शीश महल गेट से गए हैं इनमें से 24 फार्म गौला खनन संघर्ष समिति को वाहन स्वामियों द्वारा जमा कर दिए गए हैं। आज गश्ती दल का भ्रमण कार्यक्रम इंदिरा नगर गेट ,राजपुरा गेट और शीश महल गेट का रहा जिसमें राजपुरा गेट में अभी तक एक भी फार्म नहीं गया है। गौला खनन संघर्ष समिति ने यह अपनी जीत वाहन स्वामियों की जीत बताई है।

आज शीश महल गेट में गौला खनन संघर्ष समिति द्वारा गाड़ियों में बढ़ रहे कई गुना ज्यादा टैक्सों को लेकर परिवहन विभाग का पुतला फूंका गया गश्ती दल में हेम चंद्र दुर्गापाल,कैलाश चंद भट्ट , परवीन दानू, गणेश बिरखानी, इंदर सिंह नयाल, दिगंबर रावत ,पप्पू रावत, राजपुरा गेट अध्यक्ष विजय बिष्ट शीश महल गेट अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजकुमार यादव, मुन्ना खाती, मनमोहन सिंह ,अन्नू, राकेश चंद्र ,दीवान चौहान , सुरजीत सिंहआदि वाहन स्वामी मौजूद थे। उधर गोला खनन संघर्ष समिति ने अपने आंदोलन को तेज करने के लिए इंदिरा नगर गेट से फहीम खान और नफीस चौधरी को इंदिरा नगर गेट का प्रभारी बनाया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  भवाली गरमपानी फ्रॉक कैंप के पास गहरी खाई में गिरे बाइक सवार दो घायलों को चौकी खैरना पुलिस ने एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बचाई जान