बनबसा में स्पोर्ट्स जुजित्सु एसोसिएशन चंपावत के बैनर तले जुजित्सू ट्रेनिंग कैंप एवम टीम चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया

खबर शेयर करें -

आज ओसमा स्पोर्ट्स एकेड़मी बनबसा में स्पोर्ट्स जुजित्सु एसोसिएशन चंपावत के बैनर तले जुजित्सू ट्रेनिंग कैंप एवम टीम चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षण अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा कुमार साना द्वारा दिया गया,जिसमें खिलाडियों को फाइटिंग सिस्टम, नेवाजा, एवम नोगी इवेंट खेलने के नियम एवम तरीके बताए,ओसमा स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम चयन

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम के साथ नैनीताल रोड पर स्थित 03 स्पा सेंटर में छापेमारी की

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा कुमार साना रहे, जिसमें न्यू लाईट स्कूल नांनकमत्ता के कुल 4 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें अंडर 30 kg भार वर्ग में मनजोत सिंह अरोड़ा ने नोगी स्पर्धा में स्वर्ण पदक, पवित्र राणा ने नेवाज़ा स्पर्धा में 35 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक, गुरचरण सिंह अरोड़ा ने फाइटिंग सिस्टम स्पर्धा में 35 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक, भूपेंद्र सिंह ने फाइटिंग सिस्टम में 45 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, ट्रैनिंग कैंप के आयोजक स्पोर्ट्स जुजित्सु एसोसिएशन चंपावत के सचिव बलवंत सिंह रहे ,न्यू लाइट स्कूल प्रबंधक श्री मलूक सिंह खिंडा प्रधानाचार्य एके दास कोच किशन सिंह चौहान ने बधाई दी,

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999