खेल महाकुंभ 2021 के छटे दिन फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की गई। 21 आयु वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गौरलचौड़ वॉरियर्स ने रावण 10 को एकतरफा 35-12 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरा रावण 10 तथा तीसरा राम 10 ने प्राप्त किया। 21 वर्ग आयु की फुटबॉल में लोहाघाट ने चम्पावत को 3-2 से हराकर पहला, दूसरा चम्पावत, तीसरा स्थान बाराकोट ने प्राप्त किया।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमो को मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी एसके पंत ने द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया। 17 आयु वर्ग में बालको की टेबल टेनिस में प्रथम सौरभ चौहान, दूसरा तरुण चतुर्वेदी, तीसरा सुनील जोशी, बलिकाओं में प्रथम चित्रा मर्तोलिया, दूसरा कंचन मुरारी,14 आयु वर्ग में बालक की टेबल टेनिस में प्रथम स्थान लक्षयदीप बिष्ट, दूसरा भावेश मालिक, तीसरा रोहन सामंत, बलिकाओं में पहला लक्ष्मी गरकोटी, दूसरा श्रेया जोशी, तीसरा गरिमा जोशी, प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, क्रीड़ा अधिकारी आरएस धामी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हरीश जोशी, चंदन बिष्ट, जसवंत सिंह खड़ायत, आशीष पांडेय, महेंद्र सिंह बोहरा, प्रदीप बोहरा आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगता का संचालन सुरेश प्रसाद विश्वकर्मा ने किया। समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी थी।