रूद्रपुर खेल स्टेडियम का खेल मंत्री ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

खबर शेयर करें -
निरीक्षण रेखा आर्या

राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर खेल, युवा कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने रूद्रपुर खेल स्टेडियम में निर्माणाधीन वेलोड्रम, बहुउद्देश्यीय हॉल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक काम करवाने के निर्देश दिए हैं।

रूद्रपुर खेल स्टेडियम का खेल मंत्री ने किया निरीक्षण

खेल मंत्री रेखा आर्या ने रूद्रपुर खेल स्टेडियम में निर्माणाधीन वेलोड्रम, बहुउद्देश्यीय हॉल का स्थलीय निरीक्षण किया। बता दें कि 22.5 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय स्तर का वेलोड्रम 333 मीटर परिधि का है। इसके साथ ही वेलोड्रम पवेलियन निर्माण किया गया जिसकी 700 बैठक क्षमता है। वेलोड्रम निरीक्षण दौरान निर्माण इकाई पेयजल निर्माण निगम(खेल) सहायक अभियंता ने बताया कि वेलोड्रम का कार्य आगामी 10 नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगाव टेस्टिंग चालू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें -  पर्वतीय जिलों में आज बारिश-बर्फबारी के आसार

कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

निरीक्षण दौरान मंत्री रेखा आर्या ने कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश के साथ ही वेलोड्रम पवेलियन में ऊपर शैड निर्माण के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी प्रोजेक्ट के अलावा अतिरिक्त कार्यों की आवश्यकता है उन्हें तकनीकी विशेषज्ञों की राय लेकर आंगणन बनाकर भेजें।

यह भी पढ़ें -  CM योगी ने अतीक अहमद से छुड़वाई जमीन पर बने फ्लैट गरीबों को सौंपे, रो पड़ी महिला, बोली-अब हमारा भी घर होगा

इसके उपरांत खेल मंत्री ने स्टेडियम में 40 करोड़ की लागत से निर्मित बहुउद्देश्यीय हॉल का निरीक्षण किया । निरीक्षण दौरान सहायक अभियंता ने बताया कि बहुउद्देश्यीय हॉल निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, हॉल में 1200 लोगों के बैठने हेतु पवेलियन बनाया गया है । निरीक्षण दौरान खेल मंत्री ने बहुउद्देश्यीय हॉल में वी.आई.पी. के बैठने के लिए वी.आई.पी. बॉक्स बनाने तथा एसी लगाने व पर्याप्त रोशनी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

राष्ट्रीय खेलों की मेजबाजी सौभाग्य की बात

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश में 38 वें राष्ट्रीय खेल आयोजित होने हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में राष्ट्रीय खेल आयोजन का अवसर मिला है। ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम राष्ट्रीय मानकों के अनुसार सभी 34 खेल राज्य में ही करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  सावन का तीसरा सोमवार आज, शिव मंदिरों में सुबह से ही उमड़ा भक्तों का सैलाब

जिसमें से 4 से 5 खेलों का आयोजन रूद्रपुर में होगा। उन्होंने कहा राष्ट्रीय खेल आयोजन हेतु सभी तैयारियां की जा रही हैं खेलों के आयोजन के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं है। खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999