हल्द्वानी : कुमाऊं की सबसे हॉट सीट नगर निगम हल्द्वानी में आगामी चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। नामांकन वापसी के आखिरी दिन प्रत्याशियों के बीच होड़ मच गई, जिसमें 267 पार्षद प्रत्याशियों में से 9 के नामांकन निरस्त हो चुके हैं, जबकि 8 ने खुद चुनावी मैदान से बाहर होने का ऐलान किया है।
रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि नामांकन वापसी की प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी। इसके बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन कल से शुरू होगा।
हल्द्वानी मेयर चुनाव में कांग्रेस को मिली राहत: शोएब अहमद ने नामांकन वापस लिया”
वहीं बड़ी खबर ये है। कि हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शोएब अहमद ने आज नामांकन वापस ले लिया है। सपा प्रत्याशी द्वारा मैदान छोड़न से कांग्रेस पार्टी को एक बड़ी राजनीतिक राहत मिली है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने कहा यह फैसला जनहित में लिया है, और साथ ही कहा कि पिछले 10 वर्षों से बीजेपी का मेयर जनता को निराश कर रहा था।
इस फैसले से कांग्रेस को आगामी चुनावों में एक मजबूत स्थिति में आने का मौका मिल सकता है, क्योंकि अब मुकाबला सीधे तौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा, जिससे मत विभाजन की संभावना कम हो जाएगी। यह कदम आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इसका चुनाव परिणामों पर क्या असर पड़ता है।
हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में अब मुकाबला और भी रोचक हो गया है। आगामी 23 जनवरी को मतदान होगा, जबकि 25 जनवरी को मतगणना और विजेताओं की घोषणा होगी। मुख्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशी अपनी-अपनी रणनीति पर अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। इस बीच, हल्द्वानी के वार्डों में चुनावी चर्चा और जनता के बीच उत्साह की लहर साफ दिखाई दे रही है