एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने संभाली कमान, महिला सुरक्षा और नशे के विरुद्ध सख्त कदम उठाने पर दिया जोर

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। जनपद ऊधम सिंह नगर के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। अपने पदभार के साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा, नशे की रोकथाम और यातायात प्रबंधन को अपनी प्राथमिकताओं में प्रमुख बताया। उन्होंने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश जारी किए। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बैठक के दौरान थाना प्रभारियों को पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थानों पर तैनात हर अधिकारी व कर्मचारी को पीड़ितों की समस्याएं धैर्यपूर्वक सुननी चाहिए और वैधानिक कार्रवाई शीघ्रता से करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक पीड़ित को यह विश्वास दिलाया जाए कि पुलिस उनकी समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास कर रही है। महिला सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए, एसएसपी मिश्रा ने निर्देश दिए कि महिला संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्रवाई हो और उन्हें समयबद्ध तरीके से सुलझाया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधों से समाज में भय का माहौल बनता है, जिसे खत्म करना जरूरी है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड) अपने ही अपहरण का नाटक रच युवक ने परिजनों से मांगे 10 लाख रुपए, मामला निकला कुछ और, देखें रिपोर्ट:-

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999