एसएसपी नैनीताल ने यह काम करने पर पुलिस कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर…….. मचा हड़कंप………

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। होली पर्व के मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ड्यूटी में लगाए गए एक कांस्टेबल का मल्लीताल में कार में बैठकर शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर सीओ भवाली को मामले की जांच सौंप दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में होली के दिन एक कांस्टेबल मल्लीताल घोड़ा स्टैंड तिराहे पर ड्यूटी के दौरान एक यूपी नंबर की कार के चालक से शराब के दाम पर चर्चा कर रहा है। कार चालक के कहने पर वह कार में बैठकर गिलास पकड़ता नजर आ रहा है।
इसके बाद कार में दोनों शराब पीते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कांस्टेबल पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
इस मामले में एसपी अपराध व यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले में मल्लीताल कोतवाली में तैनात पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच सीओ भवाली को सौंप दी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999