जनपद के विकास खंड बागेश्वर एवं गरूड के शहीद सैनिको के परिजनों को शहीद सम्मान यात्रा के तहत आज नुमाइशखेत मैदान, बागेश्वर में शहीद सम्मान कार्यक्रम के तहत मा0 केन्द्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट, सैनिक कल्याण मंत्री उत्तराखंड गणेश जोशी, अध्यक्ष जिला पंचायत बसती देव, क्षेत्रीय विधायक चन्दर राम दास, जिलाधिकारी विनीत कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मा0 केन्द्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए प्रदेश के शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में राज्य सरकार द्वारा देहरादून में सैन्यधाम बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के शहीदों के घर-आंगन से पवित्र मिट्टी एकत्रित कर सैन्यधाम में ले जायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनायें संचालित की जा रही हैं, साथ ही महिलाओं को सेना में विभिन्न पदो के लिए प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होने कहा कि देश के रक्षा के लिए सीमाओं के तैनात सैनिकों की सुरक्षा के लिए 10 प्रतिशत बजट को भी बढाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार देश के चौमुखी विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है जिससे की भारत आत्मनिर्भर हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लद्दाख की ऊंची चोटी में सड़क पहुंचायी गयी है। उन्होने देश रक्षा में अपनी प्राणों की आहूती देने वाले वीर सैनिको को श्रृंद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके सघर्ष, त्याग एवं बलिदान को कभी भुलया नहीं जा सकता, ऐसे वीर सैनिको को शत-शत नमन है। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जनपद बागेश्वर में 127 अमर शहीदों सैनिको ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूती दी है तथा उनके त्याग एवं बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने वीर शहीद सैनिकों के माता-पिता को नमन किया, जिन्होंने ऐसे वीर सैनिकों को जन्म दिया है। उन्होने कहा कि सैनिकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार कई योजनायें संचालित कर रही है तथा राज्य सरकार द्वारा सैनिको के सम्मान में देहरादून में सैन्यधाम तैयार किया जा रहा है जहां पर शहीद सैनिको के घर-आंगन की पवित्र मिट्टी ले जायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के सम्मान में निरंतर कार्य कर रही है तथा देश की रक्षा में शहीद होने वाले सैनिकों के एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जा रही है, तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मिलने वाली पेंशन को चार हजार से बढाकर दस हजार की गयी है इसके साथ ही एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को 50 हजार की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करना सभी लोगो का नैतिक कर्तव्य है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि प्रदेश में चारधाम है तथा प्रदेश सरकार द्वारा पांचवे धाम के रूप में देहरादून में सैन्यधाम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम उन वीर सैनिको के कारण ही सुरक्षित है जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए है। उन्होंने ऐसे वीर शहीद सैनिको को जो देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर विकट परिस्थियों में तैनात रहते हुए देश की सुरक्षा के लिए अपनी सेवायें दे रही है ऐसे वीर सैनिको के साहस एवं धैर्य को भी सलाम करते है। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि विकास खंड बागेश्वर एवं गरूड के देश रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को आज मा0 केन्द्रीय राज्य रक्षा मंत्री एवं प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री द्वारा सैनिक सम्मान पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया, जिसमें विकास खंड गरूड के 28 तथा विकास खंड बागेश्वर के 59 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। जिसमें विकास खंड गरूड के सिपाही नैन सिंह के परिजन जानकी देवी, सिपाही जैत सिंह के परिजन धर्मा देवी, सिपाही मोहन चन्द्र के परिजन दानुली देवी, सिपाही राजेन्द्र सिंह के परिजन नरूली देवी तथा विकास खंड बागेश्वर के लॉसनायक मान सिंह के परिजन देवकी देवी, सिपाही दरवान सिंह के परिजन त्रिलोक सिह, सिपाही शेर सिंह के परिजन लक्ष्मण सिंह, सिपाही केदार सिंह के परिजन धनुली देवी आदि को सम्मान पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा मा0 केन्द्रीय राज्य रक्षा मंत्री एवं सैनिक कल्याण मंत्री का जनपद आगमन पर हैलीपैड पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, गरूड हेमा बिष्ट, कपकोट गोविन्द सिह दानू, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुरेश गढिया, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, गरूड राजकुमार पांडे, तहसीलदार नवाजिश खलीक सहित शहीदों के परिजन, जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन दीप जोशी द्वारा किया गया।