नशे के खिलाफ प्रहार : चरस के साथ एक तस्कर अरेस्ट, लाखों में आंकी जा रही कीमत

खबर शेयर करें -

नशे के खिलाफ पुलिस का प्रहार, चरस के साथ एक तस्कर अरेस्ट, लाखों में आंकी जा रही कीमत

नशे के खिलाफ उधम सिंह नगर पुलिस का प्रहार जारी है. पुलिस ने 1 किलो से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों में बताई जा रही है.

चरस के साथ एक तस्कर अरेस्ट

गदरपुर पुलिस ने बीते रविवार को चेकिंग के दौरान झगडपुरी के पास एक स्कूटी को आते देखा. जिसमें नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी. लेकिन आरोप पुलिस के रुकने का इशारा देख भागने की कोशिश करने लगा. शक होने पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो 16 ग्राम अवैध चरस बरामद की.

यह भी पढ़ें -  बहनोई ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती संग किया ऐसा गंदा, वीडियो देख सदमे में है पूरा परिवार

लाखों में आंकी जा रही कीमत

आरोपी की पहचान इकरार पुत्र अबरार निवासी धीमरखेडा के रूप में हुई. पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो चरस को लोहाघाट के नवीन नाम के व्यक्ति से लाया था. जो वो महंगे दामों में बेचने वाला था. आरोपी के पास से बरामद की गई चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक लाख से अधिक बताई जा रही है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999