भाजपा से मजबूत दावेदारों में शुमार हैं युवा नेता द्विवेदी लगातार सक्रियता से उनके ग्राफ में हो रहा है निरंतर इजाफा

Ad
खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़ । लालकुआं विधानसभा सीट हाट सीटों में शुमार होने लगी है। इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए अनेक महानुभाव लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं। इनमें से कुछ राजनेता लगातार यहां की जनसमस्याओं पर फोकस किये हुए हैं और यहां के जरूरतमंदों के कार्य करने में भी आगे हैं। इनमें भाजपा के युवा नेता हेमन्त द्विवेदी का नाम प्रमुख नेताओं में शुमार किया जाता है। इधर सियासी पंडितों का मानना है कि उनकी दावेदारी को हलके में नहीं लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  आप मर चुके हैं वोट नहीं दे सकते…’ मतदान करने गए बुजुर्ग से बोले अधिकारी ! पढ़ें पूरी खबर

वैसे भी वे लालकुंआ विधानसभा सीट पर पिछले कई सालों से सक्रिय बने हुए हैं और विधानसभा की प्रमुख समस्याओं से वे वाकिफ हैं। इधर आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देजनर उन्होंने क्षेत्र में अपने जनसम्पर्क अभियान को तेज किया है, इस स्थिति मेें उनकी उम्मीदवारी को सियासत के जानरकार प्रबल मानकर चल रहे हैं। विदित हो कि हेमन्त द्विवेदी पूर्व में राज्यमंत्री रह चुके हैं और और वे विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से उनकी सक्रियता जारी है। यहां के निवासियों का कहना है वे क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में शामिल होते आये हैं। इसके अलावा धार्मिक कार्योंं में भी वे हाथ बंटाते नजर आते हैं। इसके अलावा बीमार व जरूरतमंदों की आर्थिक सहायता को वे हमेशा प्रयत्नशील रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर 5 महिलाओं के साथ 87 लाख की हुई ठगी

तेज तर्रार शैली के लिए माने जाते हैं द्विवेदी

हल्दूचौड़ । सियासी जानकारों का मानना है कि हेमन्त द्विवेदी की कार्यशैली तेज तर्रार नेताओं में शुमार होती है। वे क्षेत्र की समस्याओं के लिए लगातार अधिकारियों के सम्पर्क में रहते हैं और प्रशासनिक अमले में भी उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। इधर यहां के निवासियों का कहना है कि वे यहां की समस्याओं को लेकर धरातलीय स्तर पर कार्य करने पर जोर देते आये हैं।

यह भी पढ़ें -  यहां अवैध कब्जे की नीयत से वन विभाग की भूमि पर बनाई गई झोपड़ी, टीम ने की यह कार्रवाई ,मचा हड़कंप

लालकुआं से मजबूत उम्मीदवारी

हल्दूचौड़ । लालकुआ विधानसभा सीट से हेमन्त द्विवेदी की मजबूत दावेदारी बतायी जा रही है। हालाकि वे टिकट की लंबे समय से दावेदारी कर रहे हैं और इस बार भी टिकट के प्रबल दावेदारों में एक हैं। हालाकि यहां से पार्टी किसको टिकट देती है, यह अलग सवाल है लेकिन हेमन्त द्विवेदी की दावेदारी को हलके में नहीं माना जा सकता है।
 
       

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999