कोसी नदी में नहाने के दौरान हादसे का शिकार हुई छात्रा,मौत

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। गर्मियों के दौरान अक्सर लोग बिना कुछ सोचे समझे नदियों में नहाने के लिए उतर पड़ते हैं। जिसके चलते कभी नदी के तेज बहाव में आने के कारण उनकी मौत हो जाती है लेकिन फिर भी इन दर्दनाक हादसों से कोई सबक लेने को तैयार नहीं है। ऐसी ही कुछ खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां पर एक छात्र कोसी नदी में नहाने के दौरान हादसे का शिकार हुआ है। बता दें इन दिनों कुमाऊं मंडल के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं। जिसको लेकर प्रशासन बार.बार लोगों को नदी वाले स्थानों पर सतर्कता बरतने की सख्त सलाह देता आ रहा है लेकिन बावजूद इसके लोग प्रशासन की बात को नजरअंदाज करते हुए खुद मौत के मुंह में जा रहे हैं। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले का रहने वाला छात्र गोकुल सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट स्कूल से छुट्टी होने के दौरान अपने कुछ दोस्तों के साथ जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित शिव मंदिर मटेला के पास कोसी नदी में नहाने के लिए उतरा लेकिन तभी उसका संतुलन पानी के तेज बहाव में खोने लगा जिससे वो नदी के तेज बहाव में डूब गया। छात्र को डूबता देख उसके अन्य दोस्तों में चीख पुकार मच गई। तभी शोर सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसके बाद कटारमल क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक राहुल रावत मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्र के नदी में डूबने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी और बताया कि यह सोमेश्वर पुलिस क्षेत्र की घटना है फिर भी राजस्व पुलिस की ओर से आपदा प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई लेकिन इससे पहले ही छात्र का शव लोगों ने नदी से बाहर निकाल लिया था। गोकुल सिंह बिष्ट केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में कक्षा 10 वीं का छात्र था उसकी मौत के बाद परिजनों का रो.रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- युवती ने युवक पर लगाया निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म और जबरन गर्भपात करने का आरोप

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999