उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है यहां टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर स्थित बगड़धार के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां एक कार (UK07DA-9856) 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान SI अरविंद डंगवाल के रूप में हुई। वह डाकपत्थर में तैनात थे। इस हादसे से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।
कार सड़क से लगभग 150 से मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। दुर्घटना में टिहरी अंजनीसैंण निवासी अरविंद डंगवाल (45) पुत्र द्वारिका प्रसाद डंगवाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। वह कार में अकेले ही सवार थे, जो अपने गांव अंजनीसैंण से देहरादून जा रहे थे। मृतक एलआईयू स्पेशल ब्रांच देहरादून में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है
सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999