मानसून माउंटेन मैरेथन में धावकों के साथ युवाओं का दिखा ऐसा जोश..

खबर शेयर करें -

नैनीताल में मॉनसून माउंटेन मैरेथन का सफल आयोजन हुआ। मैरेथन में दौड़ने के लिए देश विदेश के धावकों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय युवा जुटे।

नैनीताल के फ्लैट्स ग्राउंड में आज सवेरे से ही नन्हें बच्चों के अलावा युवा और सीनियर सिटीजन वर्जिश करते दिखे। मौका था वार्षिक रूप से आयोजित होने वाली मॉनसून माउंटेन मैरेथन का। ‘रन टू लिव’ संस्था द्वारा आयोजित मैरेथन में मैंन, वीमेन और वेट्रेन वर्ग में 21 किलोमीटर के 10 दस किलोमीटर, 5 किलोमीटर और रन फ़ॉर फन का आयोजन किया जाना था।

यह भी पढ़ें -  यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू का ढोल नगाड़ों के साथ हुआ जमकर स्वागत

यहां युवा अपनी जीत के लिए वार्मअप कर रहे थे तो वृद्ध धावक दौड़ के लिए आपस रणनीति तैयार करते दिखे। यहीं, नन्हें बच्चों की माताएं और कुछ के पिता अपने बच्चों को ‘रन फ़ॉर फन’ रेस में भागीदारी कराने लाए थे। आयोजन समिति ने भारतीय वॉलीबॉल टीम के पूर्व कप्तान सूबा राव और पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी राजेन्द्र सिंह रावत को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि बनाया जिन्होंने दौड़ को फ्लैग ऑफ किया।

यह भी पढ़ें -  गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने में इन्होंने दिया समर्थन

धावकों ने दौड़ पूरी कर स्वर्ण, कांषय और रजत पदक जीते। ‘रन फ़ॉर फन’ दौड़ के लकी ड्रा विजेताओं को भी उपहार देकर पुरुष्कृत किया गया। दौड़ के दौरान कुछ धावकों पर आवारा कुत्ते भी झपट गए। एक बच्ची फील्ड में गिरने से घायल हो गई, जिन्हें तत्काल मैडिकल सेवा दी गई।

संस्था के सचिव हरीश तिवारी ने सफल आयोजन के लिए धावकों, सदस्यों और इससे जुड़े सभी लोगों का आभार जताया। धावकों ने भी अपनी जीत को अपने विश्वास की सफलता बताया और कहा कि आगे वो बड़े प्लेटफार्म में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री से की स्व0 रामप्रसाद बहुगुणा स्मृति पुरस्कार चयन समिति की बैठक बुलवाने की मांग

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आलोक साह, इंतेखाब आलम, भोपाल नयाल, धीरेंद्र भाकुनी, जैफरी बोर्जस, हरीश नयाल, बीरेंद्र ह्यांकी, सूरज बरार, डी.पी.सिंह, वीरेंद्र साह, पंकज बरगली, दीपक मटियाली, अजय साह, मंनोज कुमार, बासु साह, दिग्विजय साह समेत दर्जनों सदस्यों ने मदद की।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999