
टनकपुर में अचानक बारिश के चलते किरोड़ा नाला उफान पर आ गया ।जिस कारण कई ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा लोग अपने कार्यों से टनकपुर मंडी अन्य स्थानों पर गए हुए थे। अचानक आई बारिश ने किरोड़ा नाले का जलस्तर बढ़ा दिया। जिस कारण किरोड़ा नाले को पार करते समय लोगों की जान पर बन आई। वही खेतखेड़ा ग्राम की एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला भागीरथी देवी नाला पार करते समय नाले में गिर पड़ी जिस कारण बुजुर्ग महिला के हाथ पैर में चोट आई है। पूर्णागिरि सड़क मार्ग पर पुलिस प्रशासन द्वारा बढते नाले के जलस्तर को देखते हुए आवागमन बंद कर दिया गया। जब नाले का वेग कम हुआ तो जनता व वाहनों का आवागमन सुचारू किया गया । वहीं पहाड़ों में बारिश होते देख ग्रामीणों ने अभी नाले के बढ़ने की और आशंका जताई है मौसम विभाग द्वारा चंपावत जिले में पहले से ही 28 व 29 अगस्त को भारी अलर्ट की सूचना प्रसारित की गई है।