दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. खाली प्लॉट में एक महिला का शव दबा हुआ मिला. कुत्ते शव को नोंच रहे थे. स्थानीय लोगों ने जब कुत्तों को शव को नोंचते हुए देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान सरिता (26) के रूप से में हुई है. सरिता के भाई नरेंद्र भाटी ने करीब 15 दिन पहले बहन के गायब होने की आशंका जताते हुए पुलिस थान में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
नरेंद्र ने थाने में की गई शिकायत में कहा था कि दहेज के लिए बहन के ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी है. नरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की. इसी बीच सरिता (26) का शव ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-155 में एक खाली प्लॉट में दबा मिला. दरअसल, बीते कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में मौसम खराब है.
आंधी आने के साथ-साथ जोरदार बारिश भी हुई है. बारिश की वजह से जहां पर शव गड्ढे में दबाया गया था, वहां की मिट्टी बह गई. इस वजह से कुत्ते शव की दुर्गंध से वहां पहुंच गए और उसे नोंचने लगे. फॉरेंसिक टीम ने की जांच-पड़ताल स्थानीय लोगों ने जब कुत्तों को शव को नोंचते देखा तो नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना दी.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. मौके पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अशोक कुमार सिंह आरोपी ससुराल वाले फरार हैं.
उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.