मनमाने एक्शन पर सुप्रीम फैसला… जिस घर पर चला बुलडोजर वो फिर बनेगा

Ad
खबर शेयर करें -

सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर हैरान कर देने वाला आदेश दिया है। शीर्ष न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में की गई इस कार्रवाई के मामले में सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं को उनके घरों को फिर से बनाने की अनुमति दी है, साथ ही राज्य सरकार को कड़े शब्दों में हिदायत दी है। याचिकाकर्ताओं का आरोप था कि उनकी ज़मीन को गैंगस्टर अतीक अहमद की संपत्ति मानकर घरों को ढहा दिया गया था। अतीक अहमद की 2023 में हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें -  विकास की धारा को समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना सरकार का लक्ष्य है इसके लिए तीन बिंदुओं सरलीकरण,समाधान, व निस्तारण पर फोकस

यह मामला सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच में सुनवाई के दौरान आया। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ताओं को अपने खर्च पर घरों को पुनर्निर्माण की अनुमति दी जाएगी, लेकिन कुछ शर्तें तय की गई हैं। यदि उनकी अपील खारिज होती है तो उन्हें अपने खर्च पर घरों को फिर से ध्वस्त करना होगा।

यह भी पढ़ें -  नशे के खिलाफ पुलिस का प्रहार, गांजे और स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

याचिकाकर्ताओं की ओर से एडवोकेट जुल्फिकार हैदर, प्रोफेसर अली अहमद, दो विधवाएं और एक अन्य व्यक्ति शामिल थे। वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। उनका आरोप था कि अधिकारियों ने बिना उचित नोटिस दिए, घरों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की थी।

अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी ने कोर्ट में दलील दी कि याचिकाकर्ताओं को पहले 8 दिसंबर 2020 में नोटिस मिले थे, इसके बाद जनवरी और मार्च 2021 में भी नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन कोर्ट ने इसे अनुचित करार देते हुए कहा कि इन लोगों को अपील दायर करने का समय नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें -  प्रयाग महाकुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश नहीं होने देगा अखाड़ा परिषद

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पूर्व आदेश का पालन करते हुए यह निर्देश दिया कि बगैर पूर्व नोटिस के घरों को ध्वस्त नहीं किया जाएगा। प्रभावित व्यक्तियों को 15 दिन का समय मिलेगा और यदि वे चाहें तो वे इस आदेश के खिलाफ अपील कर सकते हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999