
क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 23 नवंबर को ब्लाइंड वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। जिसमें ब्लाइंड टीम इंडिया ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में नेपाल को हराकर इतिहास रचा।
भारत पंहुचने पर हुआ भव्य स्वागत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके साथ ही भारत की दृष्टिबाधित बेटियों ने वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया। यह उनकी पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी रही। 20-20 ओवर का मैच था। जिसमें खिताबी मुकाबले में भारत ने नेपाल को महज 114 रन पर ही रोक दिया और फिर 12.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहली बार आयोजन हो रहा था और भारत ने पहली ही बार में ट्रॉफी जीत ली। महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद जब भारतीय क्रिकेट टीम भारत पहुंची थी, तो उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया।
पीएम ने दी बधाई
भारतीय टीम ने महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब नेपाल को हराकर जीता था। जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था और लिखा था कि टीम को पहला महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई। इससे भी ज्यादा सराहनीय बात यह है कि वे पूरी सीरीज में अजेय रहीं। यह वास्तव में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है। प्लेयर्स कड़ी मेहनत, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। हर खिलाड़ी चैंपियन है। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। जिसके बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम के प्लेयर्स से मिले और उनका उत्साह बढ़ाया। टीम के प्लेयर्स ने साइन किया बल्ला भेंट किया। टीम ने पीएम नरेंद्र मोदी को ऑटोग्राफ्ड बैट दिया और पीएम ने टीम के लिए बॉल पर हस्ताक्षर किए।


