मलबा आने से टनकपुर-चंपावत हाइवे बंद, सैकड़ों वाहन और यात्री रास्ते में फंसे

खबर शेयर करें -



टनकपुर-पिथौरागढ़ जिले की लाइफ लाइन माने जाने वाली टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क एक बार फिर से चंपावत जिले में जगह-जगह बंद हो गई है। एनएच बंद होने से सैकड़ों वाहन और यात्री रास्ते में फंस गए हैं। हाइवे के बाद होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

टनकपुर-चंपावत हाइवे बंद होने के कारण कई वाहनों और यात्रियों को टनकपुर में रोका गया है। लगातार ऑल वेदर सड़क बंद रहने से रास्ते में फसे यात्रियों को भीषण गर्मी में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। जिस कारण यात्रियों में काफी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें -  Chardham Yatra 2024 : इस दिन शुरू होंगे चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण, ऐसे मिलेगी मौसम की जानकारी

हाइवे बंद होने से यात्रियों में आक्रोश
हाइवे बंद होने के कारण फंसे हुए यात्रियों का कहना है कि वो कल रात से यहां फंसे पड़े हैं। यहां उन्हें भीषण गर्मी में उन्हें कई परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। कई यात्रियों के पास खर्च की भी कमी है। यात्रियों का कहना है अरबों रुपए की लागत से बनी ऑल वेदर सड़क लगातार बंद चल रही है ये काफी गंभीर मामला है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगे की IAS दीपक रावत ने मजिस्ट्रेटी जांच की शुरू

जल्द से जल्द ऑल वेदर सड़क को खोलने की मांग

यात्रियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ऑल वेदर सड़क को खोलने की मांग की है। वहीं प्रशासन के द्वारा एनएच को खोलने के प्रयास जारी है। कई जगह पर एनएच खोला जा चुका है। लेकिन अभी भी हाइवे को पूरी तरह खुलने में दो से तीन घंटे लग सकते हैं। बात दें कि बुधवार को भी एनएच पूरे दिन बंद रहा था।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे भाजपाइयों को पुलिस ने रोका, मेयर और जिलाध्यक्ष की SSP से नाराजगी…

बुधवार को शाम पांच बजे के लगभग हाइवे को खोला गया था। लेकिन रात में हुई भारी बारिश के कारण एक बार फिर ऑल वेदर सड़क एक बार फिर से जगह-जगह बंद हो गई है। घंटो से यात्री रास्ते में फंसे पड़े हैं। लोगों में सड़क बंद होने के कारण आक्रोश देखने को मिल रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999