विधानसभा क्षेत्र के राजीव नगर हाथीखाना में हजारों कि आबादी में लगा है एक मात्र हैंडपंप
लालकुआं:-विधानसभा क्षेत्र के राजीव नगर हाथीखाना में हजारों कि आबादी में लगे एक मात्र हैंडपंप खराब होने के कारण क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी के लिए कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए हैंडपंप को ठीक करने का कोई भी प्रयास नहीं किया गया है।
इधर समाजसेवी इमरान खान ने कहा कि पिछले कई महा से क्षेत्र में लगा एक मात्र हैंडपंप जो खराब पड़ हुआ है जिस कारण से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को अन्य जगहों से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस हैंडपंप को ठीक करने की मांग को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों एंव सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद भी इस समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिस कारण से आम लोगों की समस्या बढ़ती ही जा रही है।
उन्होंने कहा कि हाथीखाना विधानसभा का सबसे बड़ा मुस्लिम बाहुल्यी क्षेत्र हैं जिस कारण स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इस क्षेत्र की हमेशा अनदेखी की जाती है उन्होंने कहा कि वर्तमान कि भाजपा सरकार द्वारा विकास के नाम पर इस क्षेत्र में एक भी ईट तक नहीं लगी है तथा विकास के नाम हमेशा ही क्षेत्र की अनदेखी की जाती रही है।
उन्होंने ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इस हैंडपंप को ठीक नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।