हल्द्वानी की सड़कों पर लावारिस कुत्तों का आतंक

Ad
खबर शेयर करें -

रैबीज के बढ़ते मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की और से जताई गई चिंता के बीच हल्द्वानी के आंकड़े भी डराने वाले हैं। हल्द्वानी में एक महीने के भीतर चार हजार से अधिक लोगों को लावारिस कुत्तों ने काटा है। यह संख्या जून माह की तुलना में 24 फीसदी अधिक है।शहर में प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी लावारिस कुत्तों का खतरा बढ़ता जा रहा है। झुंड में घूमते लावारिस कुत्तों की वजह से कई स्थानों पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। बच्चों और बुजुर्गों पर हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। बीती 18 जुलाई को हरिपुर जमनसिंह गांव निवासी 18 महीने में बच्चे को कुत्तों के झुंड ने हमलाकर लहूलुहान कर दिया था। हल्द्वानी बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस दत्ताल ने बताया कि जून महीने में कुत्ते, बिल्ली, बंदर के काटने पर 3436 लोगों को रैचीज का इंजेक्शन लगाया गया था। वहीं जुलाई महीने में यह संख्या 4269 पहुंच गई है। बताया कि 90 फीसदी से अधिक मामले कुते के काटने के रहे हैं।नैनीताल शहर में इस साल जनवरी से अब तक 1426 लोगों ने रैबीज का इंजेक्शन लगवाया है। इनमें 1097 मामले कुत्तों के काटने के रहे हैं। बीड़ी पांडे जिला अस्पताल में इन दिनों प्रतिदिन चार से पांच लोग कुत्तों के काटने पर एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे है। जुलाई में अब तक 169 लोग कुलों के काटने पर वैक्सीन लगवा चुके हैं। पशु चिकित्सालय नैनीताल में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी हेमा राठौर ने बताया कि नैनीताल में काफी संख्या में लावारिस कुत्ते हैं। इनकी संख्या सीमित करने के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम पालिका की ओर से चलाया जाता है जिसके तहत पूर्व में कुत्तों का बंध्याकरण किया गया था।हल्द्वानी नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेश कुमार ने बताया है कि जब तक 16597 कुत्तों का बंध्याकरण किया जा चुका है। कुल 20 हजार लावारिस कुत्तों के बंध्याकरण का लक्ष्य रखा गया है।सुप्रीम कोर्ट ने कुत्तों के काटने से रेबीज होने की घटनाओं के बारे में मीडिया में आई खबर पर स्वतः संज्ञान लिया था। एक अखबार में छपे एक समाचार की बहुत परेशान करने वाला और चिंताजनक बताया। यह समाचार राष्ट्रीय राजधानी में लावारिस कुत्ते के हमले में बच्ची की मौत के बारे में था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999