जुए की ऐसी लत…एक रात के लिए कर डाला पत्नी का सौदा ! जानिए हैरान करने वाला मामला

खबर शेयर करें -



झांसी: यूपी के झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के स्‍यावनी गांव से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। इस गांव में पति को जुए की ऐसी लत लगी कि वह जुए के लिए उधार दिए गए रुपये के एवज में सूदखोरों को अपनी पत्नी एक रात के लिए दे दी। दरअसल सूदखोरों में से एक शख्‍स ने एक रात के लिए पति से उसकी बीवी की डिमांड कर दी तो जुए में पैसा हार चुका शख्‍स सूदखोरों की बात भी मान गया और बीवी को लेकर उनके घर भी पहुंच गया। उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया और थाने में शिकायत दर्ज करा दी।

यह भी पढ़ें -  नाबालिक के साथ किया था दुष्कर्म,चार हुए गिरफ्तार,

उधार के पैसे दो, नही ंतो पत्नी को भेजो

दरअसल, स्‍यावनी गांव की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि उसके पति को जुए खेलने की लत लग गई है। वह दीपावली के दिन भी जुआ खेल रहा था और वह सारे पैसे हार गया था। फिर उसने गांव के ही दो लोगों से पैसे उधार लिए जो अक्सर जुआ खेलने और शराब पीने के लिए दूसरों को पैसे उधार देते हैं। ऐसे लोग सूदखोर हैं और जो लोग पैसे उधार नहीं दे पाते, उनसे कहते हैं कि अपनी बीवी को एक रात के लिए लेकर आओ तो पैसा माफ कर देंगे। महिला का आरोप है कि उसका पति भी सूदखोरों से लिए पैसे जुए में हार गया था और उन लोगों ने उससे भी वही मांग कर दी थी।

यह भी पढ़ें -  पत्नी ने शराब पीने से टोका तो उतार दिया मौत के घाट,शव का लेकर पहुंचा अस्पताल

पुलिस करेगी जांच

महिला ने कहा कि वे लोग पैसे नहीं देने पर धमकाते हैं और महिला को नहीं भेजने या उसके विरोध करने पर धमकाते हैं। महिला का ये भी आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। सूदखोरों पर आरोप है कि पहले भी उधार पैसा नहीं देने पर कई लोगों से उन्होंने एक रात के लिए बीवी घर भेजने का दबाव बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार रिश्वत प्रकरण पर शिक्षा मंत्री डा. रावत ने लिया एक्शन,आरोपी बीईओ को निलम्बित कर सीईओ कार्यालय किया अचैट

मामला सामने आने के बाद झांसी के एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया कि महिला की शिकायत मिली है और उसने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला के पति ने गांव के दो लोगों से तीन हजार रुपये उधार लिए थे और उसे पैसे उन लोगों को वापस ना करना पड़े इसे लेकर ये सारा मामला हुआ है। पुलिस इसकी पूरी जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999