उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 21वीं वर्षगांठ 9 नवम्बर को भव्यता से मनाई जायेगा

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 21वीं वर्षगांठ 9 नवम्बर को भव्यता से मनाई जायेगा। राज्य स्थापना की वर्षगांठ पर आयोजित होेने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार मे आयोजित हुई। स्थापना दिवस पर हिमालयन फू्रड फेस्टिवल, नैनीझील में वोट रेस, सेलिंग रिंगाडा व क्याकिंग कार्यक्रम आयोजित होंगे साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्कूलों बच्चो का बैण्ड के साथ मार्चपास तथा विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टाल लगाये जायेंगे।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने बताया कि शासन से निर्देशानुसार जनपद मे सभी शासकीय,अर्द्वशासकीय भवनों को 8 व 9 नवम्बर को एलईडी लाईट से प्रकाशमान किया जायेगा तथा 9 नवम्बर को प्रातः मैराथन रेस का आयोजन किया जायेगा तथा प्रातः 9 बजे शहीद मेजर राजेश अधिकारी तथा जू-मार्ग, शहीद स्मारक तथा पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्तियों पर माल्यापर्ण कर श्रद्वासुमन अर्पित किये जायेंगे तथा सफाई अभियान भी चलाया जायेगा एवं स्कूली बच्चों, एनसीसी,स्काउट गाइड का बैण्ड के साथ मार्च पास होगा।
मुख्य कार्यक्रम मल्लीताल फ्लैटस मैदान मे आयोजित होंगे। फ्लैटस मे विभागीय स्टाल लगाये जायेंगे, मुख्य मंच मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 डोगरा रेजीमेंट, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस तथा कोविड वैक्सीनेशन मे अच्छा कार्य करने वाले एमओआईसी व स्वास्थ्य कार्मिकों को सम्मानित किया जायेगा।
दोपहर 12 बजे से नैनीझील मे वोट रेस, सेलिंग रिंगाडा व क्याकिंग कार्यक्रम आयोेजित होंगे, वोट हाउस पार्क मे हिमालयन फ्रूड फेस्टिवल का आयोजन होगा। फ्लैटस मे हॉटएअर बैलून कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
श्री गर्ब्याल ने कहा कि पर्यटन को बढावा देने हेतु स्थापना दिवस पर पर्यटन थीम पर नैनीताल के पर्यटक स्थलों व मन्दिरों को दर्शाया जायेगा तथा फ्लैटस मे स्वीप कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

यह भी पढ़ें -  अजय बरसाती कांड, सात पुलिसकर्मियों पर चलेगा हत्या का मुकदमा 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, संयुक्त मजिस्टेट प्रतीक जैन,उपजिलाधिकारी योगेश सिह, रेखा कोहली, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999