वाहन स्वामियों का 65वें धरना जारी रहा उन्होंने आबादी क्षेत्र में बने क्रेशर स्वामियों को चेतावनी देकर आर पार की लड़ाई का ऐलान
सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व देने वाली लाइफ लाइन गोला का आखिर भविष्य क्या

खबर शेयर करें -

आज गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले 65वें दिन वाहन स्वामियों का धरना जारी रहा। आज धरने को समर्थन देने के लिए नंन्धौर खनन समिति के अध्यक्ष सुरजीत कौर ने वाहन स्वामीयो के साथ अपना समर्थन गौला खनन संघर्ष समिति को दिया वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान विपिन जोशी और ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने अपने-अपने गेटों के संयुक्त हस्ताक्षर कर विनोद स्टोन क्रेशर और देवभूमि स्टोन केसर के खिलाफ एनजीटी मैं जाने की तैयारी शुरू कर दी। शीघ्र ही वह हाईकोर्ट में अपनी रीट दायर करेंगे।

वहीं अन्य गेटों के वाहन स्वामी ने भी कहा की आबादी के बीच से स्टोन क्रेशर को हटाने के लिए हम सभी वाहन स्वामी प्रधानों का साथ देंगे।गौला खनन संयोजक और ग्राम प्रधान रमेश चंद जोशी ने कहा वाहन स्वामियों और स्टोन क्रेशर मालिकों के बीच दिन प्रतिदिन दूरियां बढ़ती जा रही है। स्टोन क्रेशर स्वामी वाहन स्वामियों की पीड़ा को नहीं समझ पा रहे हैं जिस गौला खनन संघर्ष समिति ने इतना संघर्ष करने के बाद जहां एक राज्य एक रौल्टी की लड़ाई लड़ी वहां वाहन स्वामियों को उसका कुछ भी फायदा देखने को नहीं मिल रहा है ।अगर शीघ्र ही कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन ने ₹35 से ₹40 के बीच में अगर रेट कई नहीं किए तो फिर यह सीजन ऐसे ही चले जाएगा आज धरना देने वालों में लाल कुआं अध्यक्ष जीवन कबडवाल ,जीवन बोरा, सुरेश चंद जोशी, हरीश सुयाल, गोकुल पपोला, लवली गिल ,त्रिलोक सिंह ,कार्तिक बिरखानी ,मनोज बिष्ट ,वसंत जोशी ,रमेश जोशी ,इंदर सिंह नयाल ,रमेश कांडपाल ,नंदा बल्लभ नैनवाल ,सुमित मिश्रा, गोकुल भट्ट ,राजू चौबे ,मनु बिष्ट, शेखर कांडपाल ,इंदर सिंह पन्नेरी, संतोष पाठक ,आशुतोष जग्गी, गोपाल दत्त उपाध्याय ,ललित दानू, गुड्डू पांडे ,राजेंद्र जोशी, अमित भट्ट ,नंदा बल्लभ जोशी, मनोज चौबे ,तारा नगर कोटी, सुरेश उपाध्याय ,गंगा सिंह दानू, पूरन पाठक ,पूरन पांडे, महेश जोशी ,भुपाल चौबे ,भुपाल हरडिया, मोहन ग्रवाल ,भुवन खुल्बे आदि वाहन स्वामी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  जोशीमठ में किए जा रहे राहत कार्यों को लेकर सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक

आज दिनांक 13.2. 2023 को गोला खनन संघर्ष समिति राजपुरा शीशमहल के संयुक्त रूप से आज राजपुरा गेट में पुतला दहन कर सरकार को चेतावनी दी अगर गोला से जुड़े समितियों के सदस्यों व उनके पदाधिकारियों पर क्रेशर स्वामियों के दबाव में झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे तो उसका विरोध सड़कों पर उतर कर किया जाएगा और कहा कि क्रेशर की कमियां उजागर करने वाले लोगों पर ही अगर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पुतला दहन करने वालों में गेट अध्यक्ष विजय बिष्ट प्रभारी दिगंबर रावत राजेंद्र सिंह बिष्ट प्रकाश नेगी मोहन बिष्ट राकेश चंद्र हरेंद्र रोहिया प्रताप रैकवार नवीन कबर्ड वाल अनु राठौर कानहा अधिकारी दयाल चौरसिया आदि

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999