हरिद्वार बाईपास पर ढंडेरी ख्वागजीपुर के सामने हुआ हादसा,पढ़े खबर

खबर शेयर करें -

हरिद्वार बाईपास पर घने कोहरे के चलते बड़ा हादसा हो गया। यहां पर पांच वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें दो लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी वाहनों को बाईपास से साइड में कर यातायात शुरू करवाया।


मिली जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार देर रात की है। सड़क पर हरिद्वार बाईपास पर ढंडेरी ख्वागजीपुर के सामने एख गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली खराब हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली को साइड में खड़ी कर सही कर रहा था। घना कोहरा होने के कारण एक कार सहित चार बड़े वाहन टैक्टर से टकरा गए। जिसमें कार और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा- आजीवन कारावास की सजा पूरी कर चुके कितने कैदियों को छोड़े जाने की दी गई अनुमति

हादसे के बाद बाईपास पर लगा जाम
हादसा इतना भीषण था कि हादसे के बाद बाईपास पर जाम लग गया। घटना की जानकारी के बाद सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस ने वाहनों को साइड में कर जाम खुलवाया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999