
Haridwar News- हरिद्वार जिले के लक्सर में पन्द्रह साल की किशोरी के अपहरण का पुलिस ने खुलासा करते हुए अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी किशोरी को लेकर जम्मू कश्मीर भागने की फिराक में था। आरोपी युवक नाबालिक के साथ कई दिनों तक गन्नो के खेतों मे छिपा रहा। दोनों अलग अलग समुदाय से थे इसलिए उपद्रव का खतरा बना हुआ था। पुलिस ने किशोरी की तलाश के लिए डॉग स्क्वॉड की मदद से खेत खंगाले थे इसके साथ ही भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही थी।
जानकारी के अनुसार बीती आठ फरवरी को लक्सर निवासी व्यक्ति द्वारा गांव के ही रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक वाजिद पर अपनी 15 वर्षीय नाबालिक बेटी को भगा ले जाने की शिकायत पुलिस को दी थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा टीमों का गठन कर नाबालिक को जल्द सकुशल बरामद करने के निर्देश देते हुए सीआईयू रुड़की व हरिद्वार को टैक्निकल सपोर्ट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी। पीड़ित और आरोपी के अलग-अलग समुदाय से संबंध रखने के कारण कुछ तनाव का माहौल था और नौ फरवरी को दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प एवं पत्थरबाजी भी हुई। अपहरण की घटना को लेकर आमजनों के बीच काफी रोष था। स्थानीय लोग किशोरी की सकुशल बरामदगी के साथ ही आरोपी पक्ष के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे थे । पुलिस ने आरोपी युवक के छिपने वाले सम्भावित स्थानो पर तलाश के लिए दबिशे दी गयी। आरोपी के गन्ने के खेतो में व आस-पास क्षेत्रो में छिपे होने की सम्भावना पर गन्ने के खेतों में डॉग स्क्वॉड के साथ तलाशी अभियान चलाते हुए भारी पुलिस बल द्वारा कॉम्बिंग की गई। ड्रोन कैमरे की मदद से भी संभावित क्षेत्रों की निगरानी की गई।
पुलिस द्वारा युद्ध स्तर पर चलाए गए अभियान से परेशान होकर आरोपी गन्ने के खेतो से अपर्ह्ता को लेकर अन्य स्थानो पर भागने को मजबूर हुआ। पुलिस टीम ने 19 फरवरी की रात आरोपी वाजिद को उस समय बढकला फ्लाई ओवर के पास से सहारनपुर मार्ग से दबोचने में कामयाबी हासिल की जब वह अपहृता संग जम्मू कश्मीर भागने की फिराक में था। टीम ने आरोपी के चुंगल से अपहृता को भी सकुशल बरामद किया गया।