यहां उफनते नाले में बहा बाइक सवार व्यापारी , भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

खबर शेयर करें -

मानसून की दस्तक के साथ ही पहाड़ों में नदी नालों से नुकसान होना शुरू हो गया है। आज बेरीनाग तहसील के पांखू में सडक में बह रहे नाले में एक मोटर साइकिल बह गई। बाइक में सवार व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। थल और बेरीनाग से पहुंची पुलिस व प्रशासनिक टीम ने शव का पंचायतनामा भरा। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक है।

मिली जानकारी के मुताबिक बेरीनाग तहसील क्षेत्र के दशौली गांव निवासी 45 वर्षीय गणेश पाठक हल्द्वानी से सामान मंगाकर दुकानों में सप्लाई करते थे। वह आज सुबह गांव दशौली से पांखू आए थे। बाजार का काम निपटा कर वापस दिल्ली को जे रहे थे, वह पांखू से दो किलोमीटर आगे कोटमन्या मार्ग पर पहुंचे थे,तभी देवी नाले में आए बरसात के पानी को चपेट में आ गए। नाले में उनकी बाइक बह गई। इस घटना में व्यापारी गणेश पाठक की मौके पर ही मौत हो गई
घटना की सूचना मिलते ही पांकी समेत आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। बाद में राजस्व पुलिस व पुलिस को सूचना दी गई। थल और बेरीनाग थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरा।

यह भी पढ़ें -  ग्रामीण को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, इलाके में हड़कंप

भारी बारिश कहर:
उत्तराखंड में मूसलादार बारिश का दौर जारी है। राज्य में आफत की बारिश बरस रही है। प्रदेश भर में भूस्खलन और मार्गों पर मलबा आने का क्रम शुरू हो गया है। राज्य में नेशनल हाइवे सहित 88 सड़कें बंद होने की खबर है। कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया बारिश और मलबे से प्रभावित सड़क पर एक तरह से फंस गए। सड़क पार करने में उन्हें मदद की ज़रूरत पड़ी। कई गांवों से संपर्क टूटने, बिजली और और संचार व्यवस्था ठप होने की खबरें हैं।

यह भी पढ़ें -  उपनल के माध्यम से इन पदों पर आई भर्ती

बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र में असौं फाल्दा में सड़क भी आपदा में बह गई. बारिश से क्षेत्र में नेटवर्क भी ध्वस्त हो गया है, जिससे जानकारी जुटाने में दिक्कतें आ रही हैं. जिला प्रशासन आपदा में हुए नुकसान की जानकारी जुटा रहा है. बारिश से भारी नुकसान होने पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार आदि ने देर रात आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर हालात का जायजा लिया. क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने बताया कि कपकोट-बागेश्वर मोटर मार्ग कई जगह पर मलबा आने से बंद है. इसके अलावा क्षेत्र की अन्य दर्जनों सड़कों के भी बंद होने की सूचना मिल रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999