हल्द्वानी। देश में मित्र पुलिस की छवि को उजागर करने वाली उत्तराखंड पुलिस को काम का इनाम मिला है। भारत सरकार के एक सर्वे में हल्द्वानी की कोतवाली को उत्तराखंड की सबसे बेस्ट कोतवाली के खिताब से नवाजा गया है। जाहिर है कि इस खबर से हल्द्वानी पुलिस का सिर फक्र से ऊंचा हो गया है।
इतना ही नहीं भारत सरकार के मानदंडों पर खरा उतरने की खबर पाकर डीजीपी अशोक कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए इनाम की घोषणा कर दी। वहीं देर शाम हल्द्वानी कोतवाली को उत्तराखंड का सबसे बेस्ट खिताब मिलने पर पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए मिष्ठान वितरण किया। इधर जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने भी सभी पुलिस कर्मियों को बधाई दी और सभी जनपद के थानों को इसी प्रकार कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से देश के सभी थानों में जनता की शिकायतों के निस्तारण और अन्य सुविधाओं के आधार पर रैंकिंग की गई है। जिसमें उत्तराखंड प्रदेश में हल्द्वानी कोतवाली में सबसे बेहतर सुविधा और अन्य उपाय होने के चलते इसे पहले स्थान पर रखा गया है। हल्द्वानी की कोतवाली को उत्तराखंड की सबसे बेस्ट कोतवाली के खिताब से नवाजे जाने पर पुलिसकर्मियों व स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है।
कोतवाली हल्द्वानी को मिला सबसे अच्छी कोतवाली का अवार्ड
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999