राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान, इन राज्यों में इस दिन को अपनी मांगों को लेकर किसान देंगे धरना

खबर शेयर करें -



किसानों के दिल्ली चलो मार्च के बीच किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच आज चौथे दौरे की बातचीत होनी है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होनें कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर 21 फरवरी को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में धरना देंगे।

यह भी पढ़ें -  राम मंदिर में पहले दिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़, चारों तरफ जय श्री राम के नारे गूंज रहे

टिकैत ने एक और जानकारी देते हुए कहा कि पंचातय में एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा से सरकार द्वारा किसानों की मांगे नहीं माने जाने पर 26 और 27 फरवरी को दिल्ली तक ट्रैक्टर मार्च निकालने को कहा गया है। पंचायत ने हरियाणा और पंजाब में हुई घटनाओं की भी निंदा की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां फायरिंग की घटना पर कड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार

इन सब की मांग कर रहे किसान
बता दें कि किसान एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा, किसान कृषकों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन और कर्ज माफी, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999