नगर पंचायत में होगी पांच पर्यावरण मित्रों की उपनल के माध्यम से तैनाती
भीमताल। नगर पंचायत भीमताल की गुरुवार को बोर्ड बैठक हुई। जिसमें सभासदों ने नगर विकास के लिए सेंकेड़ों प्रस्ताव सदन में रखे। इसमें से अधिकांश प्रस्ताव सदन में ध्वनि मत से पारित हुये। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए नगर के विभिन्न कार्यो के लिए दस करोड़ का बजट सदन में पेश हुआ। इसके अलावा पांच पर्यावरण मित्रों की तैनाती उपनल के माध्यम से करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। चैयरमेन देवेन्द्र सिंह चनौतिया की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में ईओ विजय बिष्ट ने पिछले बैठक के प्रस्तावों में हुई कार्यवाही से सदन को अवगत कराया। सभासदों ने कार पार्किंग का टेंडर आमंत्रित करने की मांग की। निकाय क्षेत्रान्तर्गत अपनी भूमि पर बोरिंग कराये जाने के लिए लोगों को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए एक समिति गठन करने का प्रस्ताव पास हुआ। निर्मल नगर पुरस्कार की धनराशि में से 25 प्रतिशत नगद धनराशि का भुगतान पर्यावरण मित्रों को किये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। सभासद सुनीता पांडे ने नगर स्थित जल स्रोतों के समीप ओवर टेंक बनाने, गोरखपुर चौराहे पर सुलभ शौचालय का निर्माण व अवशेष बची नहर कवरिंग के प्रस्ताव रखे। अंत में चैयरमैन देवेन्द्र चनोतिया ने सभी सभासदों का आभार प्रकट करते हुये भीमताल नगर पंचायत को राज्य की सबसे उत्कृष्ट नगर पंचायत बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा भीमताल के प्रत्येक वाड में पथ प्रकाश मुहैया करायी जायेगी। वार्ड को जोड़ने के लिए सीसी मार्गो का भी निर्माण भी होगा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए अभी से तैयारी पर जोर दिया। यहां सभासद धर्मानंद जोशी, सुनीता पांडे, रामपाल गंगोला, भारत लोसाली, ललित महरा, सीमा टम्टा, आशा उप्रेती, भुवन पडियार, दीपक कुमार व नीरज रेकुनी आदि मौजूद रहे।