चमोली आपदा: सगवाड़ा से लापता युवती का शव बरामद, 11 घायल, एक अब भी लापता

खबर शेयर करें -

थराली/चमोली। चमोली जिले में आई आपदा का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सगवाड़ा गांव से लापता युवती का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं और एक व्यक्ति अब भी लापता है। आपदा के चलते गांव में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो गई है।

थराली क्षेत्र में आपदा से प्रभावित परिवारों को प्रशासन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटा है। तहसील परिसर, कुलसारी पॉलिटेक्निक सहित अन्य सुरक्षित स्थलों पर प्रभावितों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। वाहनों के जरिए ग्रामीणों को अलग-अलग स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ से रेस्क्यू पूरा कर वापस लौटा MI-17, सीएम धामी ने जताया केंद्र सरकार का आभार

हालांकि, भारी मलबे से रास्ते तहस-नहस हो जाने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में जवानों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। लगातार बारिश और भूस्खलन ने हालात और भी चुनौतीपूर्ण बना दिए हैं।

एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। कई भवन और वाहन मलबे की चपेट में आ चुके हैं। जवान प्रभावित भवनों और वाहनों में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999