नवरात्र के दिनों में नाले में मिला नवजात बच्ची का शव, इंसानियत पर फिर उठे सवाल

Ad
खबर शेयर करें -
रूड़की में गंदे नाले से मिला नवजात बच्चे का शव

धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर ममता शर्मसार हुई है. नवरात्र के दिनों में रुड़की में एक गंदे नाले से नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल नवजात के माता-पिता की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता राजस्व गांव समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बिंदुखत्ता के सैकड़ो ग्रामीणों के साथ कांग्रेस समेत इन दिग्गजों ने की भारी जनसभा…………. उत्तराखंड सरकार पर लगाया यह गंभीर आरोप

नाले में मिला नवजात बच्ची का शव

घटना बुधवार की है. जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के माखनपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नवजात का शव कीचड़ में सने गंदे नाले में पड़ा मिला. नवजात के शव की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. जिससे मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ में से किसी ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें -  संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा में हुई चूक पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, फूंका पुतला

मां-बाप की तलाश जारी

सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने नवजात के शव को लोगों की मदद से नाले से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है शव बच्ची का है. फिलहाल पुलिस नवजात बच्ची के मां-बाप की तलाश में जुट गई है.

बच्ची के शरीर से नहीं मिले चोट के निशान

मामले को लेकर सिविल अस्पताल के इमरजेंसी प्रभारी डॉ भानु प्रताप शाक्य का कहना है कि बच्ची के शरीर पर किसी तरह के कोई निशान नहीं मिले है. फिलहाल नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही नवजात की मौत का असल कारण सामने आ पाएगा.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999