हरिद्वार के बहादराबाद में नहर की पटरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पड़ा मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है.
नहर की पटरी पर मिला युवक का शव
घटना शुक्रवार की है. बहादराबाद में नहर की पटरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पड़ा मिला है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मामले को लेकर हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है.
इलाके में मची सनसनी
पुलिस की टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. हर पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.