परिताल में डूबे सेना के जवान का शव सातवें दिन बरामद कर लिया गया है। भीमताल – पदमपुरी मार्ग पर स्थित बमेटा गांव के पुल के पास परिताल में बीते मंगलवार को गधेरे में नहाते समय डूबे सेना के जवान हिमांशु दफौटिया का आज सात दिन बाद शव मिल गया है। एसडीआरएफ व एनडीआरफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर हिमांशु की खोजबीन की, साथ ही ड्रोन की मदद से भी हिमांशु को खोजा जा रहा था। आज सोमवार को दोपहर 12 बजे हिमांशु का शव झरने में पानी का स्तर कम होने से मिल गया है। बताया जा रहा है की शव बहकर 300 मीटर नीचे पत्थर से दबा था। पोस्टमॉर्टम के लिए जवान के शव को अब हल्द्वानी लाया जा रहा है।बीते मंगलवार 09 जुलाई की शाम 3.30 बजे सभी दोस्त घूमने के लिए यहां पहुंचे हुए थे। लेकिन गधेरे में पानी देख सभी नहाने उतर गए। हिमांशु के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वह सभी लोग कुमाऊं रेजीमेंट के नाइन कुमाऊं की यूनिट में हैं, जो दिल्ली में तैनात हैं. सभी दोस्त छुट्टी पर घूमने आए हुए थे। बमेटा पुल के पास गधेरे में जिस जगह हिमांशु दफौटिया अपने चार दोस्तों के साथ नहा रहा था। उस जगह एक बुजुर्ग व्यक्ति ने सभी से पानी का बहाव अधिक होने की बात कहकर नहाने से मना किया था। जिसके बाद चार दोस्त वापस आ गए थे लेकिन हिमांशु गधेरे में नहाते रहा अचानक पानी का बहाव तेज होने से हिमांशु बह गया।एसडीआरएफ टीम द्वारा पिछले 06 दिनों से स्थानीय पुलिस, NDRF इत्यादि के साथ घटनास्थल से लेकर संभावित स्थानों पर गहन सर्चिग अभियान चलाया जा रहा था। जिस क्रम में आज 15 जुलाई 2024 को SI मनोज रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ व NDRF की टीम द्वारा पुनः घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिग करते हुए घटनास्थल से लगभग 300 मीटर नीचे नदी में पत्थरों के बीच उक्त युवक के शव को ढूंढ लिया गया, जिसके उपरांत रोप स्ट्रेचर की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए बॉडी को मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जा सका, जिसके उपरांत शव को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया
परिताल में डूबे सेना के जवान का शव सातवें दिन किया बरामद
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999