पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया हाथी का शव, बिजली की तारें उंची करने का काम शुरू,देखें फोटोज

खबर शेयर करें -

मोटाहल्दू। सूपी भगवानपुर गांव के गन्ने के खेत में हाईटेंशन जलाइन की चपेट में आकर मरे हाथी के शव को वन विभाग टांडा के जंगल में ले गया है। जहां वन विभाग के पशु चिकित्सक उसका पोस्टमार्टम करेंगे। दूसरी ओर विद्याुत विभाग में खेतों में झेल रही हाईटेंशन लाइन को दुरुस्त करने के लिए एक अन्य पोल लगाकर तारों को उंचा करने का काम शुरू कर दिया है। इस वजह से पूरे इलाके की बिजली काट दी गई है।

यह भी पढ़ें -  सुमना हादसे में रविवार को एक और शव बरामद, अब मृतकों की संख्या 11


विदित रहे कि मंगलवार की सुबह पदमपुर देवलिया पंचायत के अंतरगत आने वाले सूपी भगवानपुर गांव के एक खेत में आज सुुबह ग्रामीणों ने एक हाथी को मरा हुआ देख वन विभाग को मामले की जानकारी दी। हाथी गन्ने के खेत में पड़ा मिला। उसकी सूंड बुरी तरह से झुलसी हुई थी। उसके ठीक उपर लगभग दस फीट की उंचाई पर विद्युत विभाग की हाई टेंशन लाइन झूल रही थी।

यह भी पढ़ें -  शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की सीएम धामी ने कामना की


सूचना मिलते ही पदमपुर देवलिया के प्रधान रमेश जोशी के साथ दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की एसडीओ शशि देवी भी मौके पर पहुंची। उनके साथ वन विभाग की टीम है। कुछ देर बाद विद्युत विभाग के जेई पुष्कर सिंह मेहरा भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों ही विभाग को को लापरवाही पर घेरा।


ग्रामीणों का कहना था कि यदि वन विभाग सोलर फेंसिंग कर देता तो आज टस्कर की इस तरह मौत न होती। उधर विद्युत विभाग पर हाई टैंशन लाइनों को लापरवाही के साथ खींचने का आरोप लगा। जेई मेहरा का कहना था। कि इस स्थान पर एक पोल लगाकर विद्याुत लाइनों को उंचा किया जाना था लेकिन खेत मालिक के विरोध के कारण पोल नहीं लगाया जा सका। लेकिन अब हादसे के बाद इस तरह का कोई विरोध नहीं दिखा।

यह भी पढ़ें -  एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी को एनएसयूआई का समर्थन

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999