रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव,मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

बाजपुर के ग्राम धनसारा में रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बाजपुर के ग्राम धनसारा में रेलवे ट्रैक के किनारे रेलवे कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें -  देर रात गहरी खाई में गिरा स्कूटी सवार ,SDRF ने रेस्क्यू कर ऐसे बचाई जान

रेलवे कर्मचारी ने शव की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाली पुलिस और सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि शव की जेब से प्राप्त हुए आधार कार्ड के अनुसार शव की शिनाख्त पंजाब के लुधियाना निवासी हरकेवल सिंह के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  परी ताल में डूबे छात्र की 24 घंटे के बाद भी तलाश जारी, मौके पर SDRF

उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999