यहां दूल्हे ने दहेज में मिले 11 लाख रुपए एवं गहने लौटा के एक रुपए के शगुन में दुल्हन से की शादी

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में एक दूल्हे सौरभ चौहान ने दहेज में मिले 11 लाख रुपये और गहने वापस लौटा दिए।उसने शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपये लिए और शादी पूरी की. अब दूल्हे की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है।

उत्तर प्रदेश के दूल्हे का देखने को मिला सराहनीय कार्य

रेवेनुए ऑफिसर दूल्हे ने लड़की के माता-पिता से दहेज में मिल रहे 11 लाख रुपये और गहनों को वापस लौटा दिया।उसने शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपये स्वीकार किया और रिटायर्ड फौजी की बेटी से शादी रचाई।अब दूल्हे की इस पहल की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  डॉक्टर दंपत्ति की लाशें मिलने से फैली सनसनी,हर कोई हैरान,नशीले इंजेक्शन बरामद

दूल्हे का नाम सौरभ चौहान है और वह लेखपाल है, जबकि दुल्हन प्रिंसी लखन गांव की रहने वाली है और रिटायर्ड फौजी की बेटी है. शुक्रवार शाम बारात लखन गांव पहुंची थी।स्थानीय लोगों का कहना है कि दूल्हे ने काफी सराहनीय कदम उठाया है।

सरकारी नौकरी वाले दूल्हे की हो रही प्रशंसा

स्थानीय लोगों का कहना है कि दूल्हे ने काफी सराहनीय कदम उठाया है। सोचने वाली बात यह है कि एक तरफ़ दहेज़ के लोग भी विवाहिता को मौत के घाट उतार देते हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ ऐसे भी लोग हैं जो दहेज़ को लौटाकर महज़ एक रुपये का शगुन में शादी कर रहे हैं जो कि बेहद सराहनीय है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शादियों में होने वाली इस तरह की फिजूलखर्ची को रोका जाना चाहिए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999