चम्पावत जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अदालत के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) किनारे हुए अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पांच पक्के मकानों सहित कई फड़, खोखों को ध्वस्त कर दिया। लोगों को एनएच की भूमि में अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।
प्रशासन ने सड़क किनारे बने कच्चे, पक्के 104 अतिक्रमण किए थे चिह्नित
प्रशासन ने एनएच किनारे हुए अतिक्रमण को पूर्व में चिह्नित कर अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमाए थे। तहसीलदार विजय गोस्वामी के नेतृत्व में एनएच, राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। बताया गया कि ककरालीगेट से घाट तक एनएच ने सड़क किनारे बने कच्चे, पक्के 104 अतिक्रमण चिह्नित किए थे।अभियान के तहत एनएच किनारे अतिक्रमण के दायरे में आने वाले बंतोली में तीन, बापरू में एक, बाराकोट में एक पक्के मकान को ध्वस्त किया गया। स्वांला सहित कई फड़, खोखों को ध्वस्त कर दिया गया है। तहसीलदार ने बताया कि कुछ लोगों ने खुद अतिक्रमण को हटा लिया था।
टीम में शामिल रहे
टीम में एनएच के एई विवेक सक्सेना, कानूनगो छत्र सिंह बोहरा, राजस्व उपनिरीक्षक सुनील माहरा, राजीव माहरा, गोविंद बल्लभ, एसआई हरीश प्रसाद, एसआई हेमंत कठैत आदि एनएच कर्मी शामिल रहे।
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एनएच किनारे पांच पक्के मकानों सहित कई फड़, खोखों को किया गया ध्वस्त
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999