गढ़वाल में अंधेरगर्दी? यहां मनमाने दाम पर बिक रहा है सस्ते गल्ले का राशन..गरीब हलकान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में बुरा हाल है..यूं तो लूट खसोट कई विभागों में चरम सीमा पर है। अगर कभी किसी के भ्रष्टाचार की पोल खुलती भी है तो जांच के नाम पर सालों बीत जाते हैं। आज जो कहानी हम आपको दिखा रहे हैं वो है सरकारी सस्ते गल्ले की राशन से सम्बंधित है। बीते दिनों में हमारे पास खबर आई थी कि सतपुली क्षेत्र में APL राशन कार्ड पर डीलरों द्वारा कार्ड धारकों को जमकर लूटा जा रहा है। हमारी पड़ताल सबसे पहले सतपुली में हुई, तो पता चला कि यहाँ पर सस्ते गल्ले वालों के द्वारा APL कार्ड धारकों को 17 रुपये किलो चावल दिया जा रहा है। वहीं सतपुली से 15- 20 किलोमीटर के दायरे में कही पर 13 रुपये, कही पर 15 रुपये किलो चावल APL कार्ड पर दिया जा रहा है। सस्ते गल्ले की दुकानों की समय समय पर उपजिलाधिकारी व सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा जांच भी होती है, परन्तु रजिस्टर में डीलरों द्वारा 11 रुपये ही अंकित किया जाता है।

यह भी पढ़ें -  आदि कैलाश व ओम पर्वत जाने वाले यात्री दें ध्यान, पांच अक्टूबर से यात्रा पर रोक, जानें क्यों ?

जबकि जो दिया जाता है वो 15 ,17 ,13 रुपये है।अब जब इस मामले में हमारे द्वारा कुछ डीलरों से बात की गई, तो उनका कहना था कि उनको किराया भी पूरा नहीं मिलता। ना ही पल्लेदारी पूरी दी जाती है। उनके द्वारा कोविड काल में फ्री राशन वितरण का भी किराया नही मिला है। जो रेट सरकार द्वारा कई साल पहले तय किये गए थे, उन्ही पर आज भी कार्य हो रहा है, जबकि अब गाड़ी भाड़ा पल्लेदारी आदि सभी बहुत बढ़ चुके हैं। दूसरी बात एक और अहम बात ये है कि डीलरों को जो गोदाम से राशन के 50 केजी के कट्टे दिए जाते हैं, उनमें 45, 4, 48 किलो ही राशन रहता है। जबकि डीलर इस कमी को स्वयं ही वहन करते हैं। सप्लाई इंस्पेक्टर, रविन्द्र कुमार का इस बारे में कहना है कि – हर सस्ते गल्ले की दुकानों पर रेट लिस्ट लागये गए हैं। अभी तक ओवर रेट की कोई शिकायत नही आई है। यदि ओवर रेट वाली बात सही है, तो जल्द उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999