
बिन्दुखत्ता- बिंदुखत्ता की इमली घाट के समीप गौला नदी के ट्रैक्टर चला कर अपना गुजर-बसर करने वाले और रोशन आर्य झोपड़ी में देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते झोपड़ी जलकर पूरी तरह राख हो गई। रोशन किसी तरह जान बचाकर झोपड़ी से बाहर निकला। लेकिन इस हादसे में रोशन आर्य की दो बकरियां बिस्तर राशन और झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा एक भैंस भी बुरी तरह जल कर झुलस गई। बताया जा रहा है कि आज रात 11:00 बजे के आसपास लगी फिलहाल रोशन आर्य पूरी तरह बेघर हो गया है। पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।