हल्द्वानी शहर को जलभराव की समस्या से निजात नही मिली तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे-ब्ल्यूटिया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। लगातार हो रही बारिश से हल्द्वानी शहर के कई इलाकों में जलभराव के हालात पैदा हो गए, शहर की लगभग अधिकतम नहरें ओवर फ्लो हो गई, नैनीताल हाईवे के अलावा अधिकतर कॉलोनियों में पानी भर गया, हल्द्वानी में लगातार जलभराव की समस्या से अब सियासत भी गरमा रही है, कांग्रेस ने आज हुए जलभराव पर प्रशासन और सरकार को आड़े हाथों लिया, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनीताल हाइवे पर ओवरफ्लो हो रहे पानी में बैठ प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया का कहना है कि वह अर्ध जल समाधि लेकर प्रशासन और सरकार को चेताना चाहते हैं की यदि जल्द से जल्द हल्द्वानी शहर को जलभराव की समस्या से निजात नही मिली तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, क्योंकि वह पहले भी लगातार प्रशासन को ज्ञापन और प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराते आ रहे हैं कि शहर को जलभराव से निजात दिलाई जानी चाहिए लेकिन जब प्रशासन नहीं जाग रहा है, तो उनके पास प्रदर्शन और आंदोलन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  फतेहपुर के बाद अब रामपुर रोड के हरिपुर कुंवर सिंह गांव में तेंदुआ दिखने से दहशत में लोग

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999