जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला आपदा कंट्रोल रूम जाकर जनपद में हो रही लगातार बारिश से हुए नुकसान की जानकारी

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला आपदा कंट्रोल रूम जाकर जनपद में हो रही लगातार बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिवृष्टि से जो नुकसान हुआ है, ऐसे प्रभावितों को मानकों के अनुसार जल्द अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराया जाय, तथा अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का आकलन कर जल्द रिपोर्ट भेजने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से कि धैर्य बनाये रखने की अपील की है, उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपार्इ के लिए तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमर्गों एवं अन्य सम्पर्क मार्गों की जानकारी भी ली। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय कि बारिश के कारण यदि कोई राजमार्ग बाधित होता है, तो उनमें आवागमन जल्द सुचारू करने के लिए पूरी व्यवस्था हो। जिन क्षेत्रों में अधिक वर्षा हो रही हैं, वहां विशेष सतर्कता बरती जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कार्यस्थल पर तैनात रहने के साथ ही 24 घंटे फोन आंन रखने के निर्देश दियें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  प्यार में पत्नी बनी हैवान, पति को खूब पिलाई शराब फिर प्रेमी के साथ मिल कर दी हत्या, DNA टेस्ट से हुआ खुलासा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999