जिलाधिकारी विनीत कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ की जाने वाले व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया

खबर शेयर करें -

आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 की मतगणना को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित करने के लिए महाविद्यालय बागेश्वर में र्इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के लिए बनाये जाने वाले स्टॉग रूम एवं मतगणना हॉल हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ की जाने वाले व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी वैरिकेटिंग एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि वर्तमान में कोविड संक्रमण के चलते निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु 14 टेबल के स्थान पर एक कक्ष में 07 टेबल ही लगायी जायेगी,

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के इस इलाके में बिजली कटौती के चलते यूथ कांग्रेस के लोगों ने जमकर की नारेबाजी

जिसके लिए उन्होंने निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग की गाइडलार्इन के अनुसार जनपद बागेश्वर के दोनो विधानसभा हेतु की जाने वाली मतगणना के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं एवं तैयारियां समय से सुनिश्चित कर ली जाय, तथा इसके लिए जो भी प्लांन एवं तैयारियां की जानी है उसे भी समय रहते कर लिया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने र्इवीएम मशीनो के लिए बनाये जा रहे स्टॉग रूम एवं मतगणना केंद्रों का मैंपिंग करते हुए स्टॉग रूम से मतणना हॉल तक जाने के लिए प्रेवश एवं निकासी की ठीक तरह से व्यवस्था सुनिश्ति की जाय। और कहा कि किन-किन स्थानों पर वैरिकेटिंग की जानी है उसकी भी समय रहते व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल तक प्रवेश व निकासी के लिए राजनैतिक दलों के मतगणना अभिकर्ताओं की अलग से व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, ताकि मतगणना में किसी भी प्रकार की व्यवधान न होने पाय। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी बागेश्वर चन्द्र सिंह इमलाल, आर.ओ./उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, कपकोट पारितोष वर्मा, नोडल अधिकारी वैरिकेटिंग/अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, सहायक नोडल अधिकारी महेश चन्द्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या, तहसीलदार दीपिका आर्या सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999